कारोबार
रायपुर, 18 अक्टूबर। शहीद राजीव पाण्डेय शासकीय महाविद्यालय भाठागांव रायपुर ने बताया कि स्कूल में सृष्टि स्पेशल स्कूल द्वारा दीपावली के सजावटी सामानों की प्रर्दशनी विक्रय हेतु लगाई गई थी। सृष्टी संस्थान मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की थेरेपी व उनके विकास हेतु कार्य करती है।
संस्था की संचालिका श्रीमती संगीता धुरंधर ने बताया कि उन बच्चों ने रचनात्मक विकास तथा उन्हें रोजगार पूरक बनाने हेतु इस तरह का आयोजन किया जाता है । प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) रेणु माहेश्वरी ने कहा कि वास्तव में ऐसे बच्चों के पालकों को ईश्वर ने विशेष कार्य हेतु चुना है, ताकि वे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकें और इस महती कार्य में सृष्टी संस्था का योगदान सराहनीय है।
स्कूल ने बताया कि डॉ. एल.एन.वर्मा प्राध्यापक वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से आहवान किया की संस्था द्वारा निर्मित संपूर्ण सामग्री की बिक्री यही हो जाए ताकी उनकी सामग्री यहां से वापस ले जाने की जरूरत न पड़े । सृष्टि संस्था की ओर से स्पेशल एजुकेटर के रूप में शारदा एवं मीना मैडम तथा तीन विद्यार्थी भी शामिल हुए।
स्कूल ने बताया कि महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने दीपावली हेतु सजावटी सामान खरीदें, शासकीय माध्यमिक विद्यालय भाठागांव के शिक्षकों ने भी प्रदर्शनी की सराहना की तथा उनके द्वारा सामग्री क्रय किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. (श्रीमती) सुनीता अग्रवाल, प्फ।ब् संयोजिका सहायक प्राध्यापक (समाजशास्त्र) द्वारा किया गया।


