कारोबार

गोल बाजार में मिट्टी के दीए खरीदकर चेंबर ने स्थानीय उत्पादों को अपनाया
18-Oct-2025 3:02 PM
गोल बाजार में मिट्टी के दीए खरीदकर चेंबर ने स्थानीय उत्पादों को अपनाया

रायपुर, 18  अक्टूबर। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व से ठीक पहले, उनके नेतृत्व में चेंबर पदाधिकारियों ने शहर के सबसे पुराने और बड़े बाजार, गोल बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात की और लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए मिट्टी के दीए खरीदे।

श्री थौरानी ने बताया कि चेंबर पदाधिकारियों ने बाजार में मौजूद छोटे व्यापारियों से बातचीत की और इस बात पर जोर दिया कि त्योहारों के समय स्थानीय कारीगरों और छोटे दुकानदारों को समर्थन देना कितना आवश्यक है। इस अवसर पर, चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने कहा, इस दीपावली जब हम अपने घरों को रोशनी से सजाते हैं, तो इस दिन वो दुकानदार जो हर दिन हमारी जरूरतें पूरी करते हैं, उन्हें भी एक तोहफा दें दोस्तों, बात जब किराना दुकान की आती है,तो हमारे मोहल्ले की छोटी-सी दुकान ही सबसे बड़ा सहारा होती है। हमारे बचपन की मीठी याद इन किराना दुकानों से बनी है, जहाँ हम चॉकलेट लेने जाते थे और अपनी तोतली भाषा में चॉकलेट मांगते थे। लेकिन क्या अब हमारी आने वाली पीढ़ी इन प्यारे लम्हों को जी पायेगी ?

 

श्री थौरानी ने बताया किआजकल हम किराना सामान ऑनलाइन  खरीद रहें है, तो शायद थोड़ी सुविधा तो मिलेगी, पर न अपनापन रहेगा और ना वो मधुर यादें और सबसे बड़ा नुकसान हमारा पैसा बाहर चला जाएगा, स्थानीय दुकानदार कमजोर होंगे, और धीरे-धीरे हमारे ही मोहल्ले की दुकानें बंद हो जाएंगी तो अभी वक्त है हमारे बचपन की यादों को सहेजने का और हमारे बच्चों का बचपन सुनहरा बनाने का, सिर्फ इस दीवाली नहीं हर दिन की खरीदारी स्थानीय बाजार से ही करें।


अन्य पोस्ट