कारोबार
रायपुर, 16 अक्टूबर। हर साल की तरह इस साल भी हजरत सैयद बंदे अली शाह रहमतुल्लाह अलैह (डी.के.अस्पताल) के 6 -दिवसीय उर्स पाक (15 से 20 अक्टूबर तक) बड़े ही शानो शौकत से मनाया जायेगा. इस उर्स पाक का आरंभ 15 अक्टूबर, बुधवार को परचम कुशाई (बाद नमाज मगरीब) के साथ किया जायेगा एवं उसी शाम 7 बजे नातिया प्रोग्राम है, और रात 9 बजे इण्टरनेशनल क़व्वाल रईस मियां द्वारा क़व्वाली पेश की जाएगी. 16 अक्टूबर, बरोज़ जुमेरात, शाम 7 बजे असलम रायपुरी द्वारा कव्वाली प्रोग्राम और रात 10 बजे धर्मगुरु सैयद सलमान अशरफ अशरफीउल जि़लानी तकऱीर करेंगे।
17 अक्टूबर, शुक्रवार (जुमा) को शाम 9 बजे सुल्तान रज़ा क़ादरी व चिश्तिया ग्रुप द्वारा नातिया महफि़ल सजेगी. 18 अक्टूबर, शनिवार को शाम 8 बजे शाही संदल व चादरपोशी का प्रोग्राम है, जो आस्ताने आलिया से निकलकर शहर का गश्त करता हुआ वापस आस्ताने आलिया पहुंचेगा. उसी रात 10 बजे इण्टरनेशनल क़व्वाल गुलाम वारिस (देवा शरीफ ) के द्वारा महफिले समा का अहतराम होगा. 19 अक्टूबर, बरोज इतवार को सुबह 9 बजे कुल शरीफ की फातिहा होगी और रात 9 बजे सैफ़-सुहैल ब्रदर्स द्वारा सूफियाना महफि़ल जमेगी और 20 अक्टूबर बरोज़ पीर (सोमवार) रात 9 बजे शाहिद आरिफ हमनवाँ सूफियाना कलाम पेश करेंगे।


