कारोबार

प्रतिस्पर्धा, रचनात्मकता और सहयोग की भावना संग एचएनएलयू में स्पोर्ट्स, कल्चरल और लिटरेरी फेस्ट
14-Oct-2025 3:32 PM
प्रतिस्पर्धा, रचनात्मकता और सहयोग की भावना संग एचएनएलयू में स्पोर्ट्स, कल्चरल और लिटरेरी फेस्ट

रायपुर, 14 अक्टूबर। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो. वी.सी. विवेकानंदन ने बताया कि ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक महोत्सव कोलॉसस 2025: स्पोर्ट्स,  कल्चरल,  लिटरेरी का भव्य समापन समारोह आयोजित कर तीन दिवसीय इस उत्सव का सफल समापन किया। इस आयोजन ने प्रतिस्पर्धा, रचनात्मकता और सहयोग की भावना का उत्सव मनाया जिसने इन तीन दिनों को एक यादगार अनुभव बना दिया। समारोह के मुख्य अतिथि रहे माननीय श्री न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश, कोलकाता उच्च न्यायालय। विशिष्ट अतिथि थे श्री अरुण देव गौतम, आई.पी.एस., महानिदेशक, पुलिस विभाग, छत्तीसगढ़।

माननीय न्यायमूर्ति ने बताया कि जीवन को एक पेंसिल से तुलना करते हुए कहा जो अंदर है वही असली है; निखरने के लिए घिसना पड़ता है; हर निशान मायने रखता है; गलतियाँ सुधारी जा सकती हैं; और असली मूल्य उस हाथ में है जो उद्देश्यपूर्ण हो। विद्यार्थियों की असली उपलब्धि प्रमाणपत्रों में नहीं बल्कि उस कॉन्फिडेंस, टीमवर्क और लर्निंग में है जो वे यहाँ से लेकर आगे बढ़ेंगे। अपने न्यायिक अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि सच्ची सफलता लगन और सत्य की खोज से आती है।

श्री गौतम, आई.पी.एस. ने बताया कि ऐसे आयोजन क्लासरूम से बाहर सीखने के अवसर हैं। यहाँ निभाई गई हर भूमिका एक लेसन है — जो टीचर्स नहीं, बल्कि एक्सपीरियंस सिखाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे ऐसे आयोजनों से सीख लेकर जिम्मेदार सिटिज़न्स बनें जो राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें। कोलॉसस सिफऱ् एक फेस्ट नहीं, बल्कि एक फि़लॉसफ़ी है — क्योंकि सच्ची शिक्षा सहानुभूति, सहयोग और पारस्परिक सम्मान का उत्सव मनाती है।

प्रो. विवेकानंदन ने बताया कि खेल हमें रेजि़लिएन्स (धैर्य और दृढ़ता) सिखाते हैं, सांस्कृतिक गतिविधियाँ डाइवर्सिटी को बढ़ावा देती हैं और साहित्यिक आयोजन डायलॉग की आर्ट को निखारते हैं — यही समग्र शिक्षा की पहचान है। डोंट क्राय बिकॉज़ इट्स ओवर; स्माइल बिकॉज़ इट हैपन्ड। और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे कोलॉसस की इस भावना को अपने जीवन और करियर की आगे की यात्रा में भी बनाए रखें।


अन्य पोस्ट