कारोबार

सांस्कृतिक उल्लास और प्रतिस्पर्धा से सराबोर रहा एआईडीए का दसवां दिन
13-Oct-2025 2:54 PM
सांस्कृतिक उल्लास और प्रतिस्पर्धा से सराबोर रहा एआईडीए का दसवां दिन

 रायपुर, 13 अक्टूबर। एआईडीए 2025 केआयोजक ने बताया कि दसवें दिन की शुरुआत ऊर्जा से भरपूर भरतनाट्यम प्रस्तुतियों और बाल कलाकारों के कड़े मुकाबले के साथ हुई। नन्हे प्रतिभागियों ने मंच पर अपने कौशल और अनुशासन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में रंग-बिरंगी कथक प्रस्तुतियों ने प्रतियोगिता को और भी आकर्षक बना दिया।Abhibhava Studio,, मुंबई की भरतनाट्यम प्रस्तुति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिसने अपनी प्रस्तुति की गूढ़ता और सौंदर्य से सबका मन मोह लिया।

आयोजक ने बताया कि संध्या का भव्य प्रस्तुति समारोह Nrithyanandalahari शाम के सत्र में Nrithyanandalahariश्रृंखला के अंतर्गत देश के विख्यात भरतनाट्यम नर्तक श्री विनय तिवारी (दिल्ली) ने अपनी विलक्षण नृत्याभिव्यक्ति से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। वे स्वर्गीय पद्मविभूषण श्रीमती सरोजा वैद्यानाथन के शिष्य हैं, और उनकी शैली में गुरु परंपरा की गहरी छाप स्पष्ट दिखाई दी। इसके पश्चात जयकृष्णन एवं श्रीदेवी (कलाक्षेत्र, चेन्नई) की भरतनाट्यम डुएट प्रस्तुति ने मंच पर दिव्य समन्वय और तालबद्ध सौंदर्य का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

आयोजक ने बताया कि Late Saroj Khan Award  चयन चरण की रोमांचक शुरुआत रात देर तक आयोजित रुLate Saroj Khan Award Selection Round में 14 बहुमुखी प्रतिभाशाली बच्चों ने भाग लिया। विविध नृत्य शैलियों में उनकी प्रस्तुति ने निर्णायकों को दुविधा में डाल दिया कि किसे सर्वश्रेष्ठ माना जाए, क्योंकि प्रत्येक प्रतिभागी अपने आप में अद्वितीय था।


अन्य पोस्ट