कारोबार

आईआईआईटी में समग्र विकास को बढ़ावा देने लीडरशिप लेक्चर सीरीज
13-Oct-2025 2:51 PM
आईआईआईटी में समग्र विकास को बढ़ावा देने लीडरशिप लेक्चर सीरीज

रायपुर, 13 अक्टूबर। आईआईआईटी नया रायपुर के निदेशक डॉ. ओपी व्यास ने बताया कि विचक्षण जैन विद्यापीठ में छात्रों को संबोधित किया विचक्षण जैन विद्यापीठ ने विजऩ 360ए लीडरशिप लेक्चर सीरीज़ को लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच समग्र विकास को बढ़ावा देना है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को अकादमिक ज्ञान से परे वैश्विक वैज्ञानिक, तकनीकी, सामाजिक और बौद्धिक परिवर्तनों से अवगत कराना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता आईआईआईटी नया रायपुर के निदेशक एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. ओ.पी. व्यास थे। डॉ. व्यास ने ;वर्ल्ड ऑफ ए.आई. - व्हेयर इमेजिनेशन मीट्स इंटेलिजेंस विषय पर व्याख्यान दिया।

डॉ. व्यास ने बताया कि ए.आई. बिजली की तरह है - बहुत उपयोगी, लेकिन दुरुपयोग होने पर झटका भी दे सकती है। तकनीकी दक्षता के साथ नैतिकता और जिम्मेदारी का विकास भी अनिवार्य है। नैतिकता और मूल्यों की जड़ें बचपन में ही मजबूत करनी चाहिए, क्योंकि कॉलेज तक पहुँचने पर मनोवृत्ति में परिवर्तन कठिन हो जाता है। नैतिकता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर तकनीक को मानवता की भलाई के लिए उपयोग करें। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव श्री राजेश जैन के प्रेरक उद्बोधन से हुई। अध्यक्ष श्री राजेश सावनसुखा ने विद्यालय के दृष्टिकोण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला।


अन्य पोस्ट