कारोबार

नृत्य-सांस्कृतिक विरासत को समर्पित नटवर गोपीकृष्ण पुरस्कार समारोह का भव्य समापन
13-Oct-2025 2:50 PM
नृत्य-सांस्कृतिक विरासत को समर्पित नटवर गोपीकृष्ण पुरस्कार समारोह का भव्य समापन

 रायपुर, 13 अक्टूबर। एआईडीए 2025 के आयोजक ने बताया कि नृत्य एवं सांस्कृतिक विरासत को समर्पित 18 दिवसीय नटवर गोपीकृष्ण पुरस्कार समारोह आज अपने उत्कर्ष बिन्दु पर पहुँचकर भव्य समापन की ओर अग्रसर हुआ। इस वर्ष देशभर के विभिन्न राज्यों से चयनित 25 फाइनलिस्ट नटवर गोपीकृष्ण पुरस्कार हेतु तथा 14 फाइनलिस्ट स्वर्गीय सरोज खान पुरस्कार हेतु मंच पर उतरे और अपनी विलक्षण नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

आयोजक ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का मूल्यांकन देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे 12 विशिष्ट निर्णायकों द्वारा किया गया। प्रमुख रूप से शामिल रहे — पूर्निमा अशोक (बेंगलुरु) अनिल टण्डी (दुर्ग) आरती सिंह (रायपुर) आद्रिजा (त्रिवेन्द्रम) सौम्या बालगोपाल (त्रिशूर, केरल) शालिनी प्रदीप (कोच्चि, केरल) वी. के. मोहम्मद (भिलाई) ऋचा ठाकुर (दुर्ग) ऋचा गुप्ता (दिल्ली) (अन्य विशेषज्ञ निर्णायक भी सम्मिलित रहे।

 

आयोजक ने बताया किनृत्यनंदलहरी 2025 के अंतर्गत आज की मुख्य प्रस्तुतियाँ — लखनऊ की अंशिका कटारिया द्वारा लाजवाब कथक प्रस्तुति दिल्ली की भद्रा सिन्हा एवं गायत्री शर्मा द्वारा प्रभावशाली भरतनाट्यम् नृत्य नाटिका लंका जो लंकेश रावण की कथा पर आधारित रही।

आयोजक ने बताया कि समापन अवसर पर डॉ. रथीश बाबू ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहाआप सभी कलाकार भारतीय संस्कृति के गौरवशाली वाहक हैं।


अन्य पोस्ट