कारोबार
स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी कलिंगा विवि पहुंचे
रायपुर, 12 अक्टूबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में प्राणी विज्ञान विभाग और नंदनवन जंगल सफारी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कलिंगा विश्वविद्यालय में वन्यजीव सप्ताह 2025 समारोह बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इस समारोहों में केवल पारिस्थितिक महत्व ही नहीं बल्कि जैव विविधता संरक्षण के सामाजिक और आर्थिक महत्व पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रमों में रायपुर, के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र एक साथ आए, जो वन्यजीव संरक्षण में युवाओं की बढ़ती जागरूकता और भागीदारी को दर्शाता है। रंगोली और नारा लेखन प्रतियोगिताओं के साथ कलिंगा विश्वविद्यालय, शासकीय छत्तीसगढ़ स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागांव, शहीद नंद कुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय बिरगांव और अन्य संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विश्वविद्यालय ने बताया कि छात्रों ने इस वर्ष की वैश्विक थीम, वन्यजीव संरक्षण वित्त: लोगों और ग्रह में निवेश पर केंद्रित जीवंत कलाकृतियाँ और प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किए। प्रतियोगिताओं ने पारिस्थितिक संतुलन, जैव विविधता और प्रकृति के प्रति मानवीय उत्तरदायित्व के महत्व को खूबसूरती से दर्शाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नंदनवन जंगल सफारी के निदेशक, आई.एफ.एस. श्री तेजस शेखर, कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर और विज्ञान संकाय के डीन डॉ. आर. जयकुमार उपस्थित थे।


