कारोबार
रोटरी रायपुर कॉस्मो डिवा•ा ने शिक्षा को दी नई राह
रायपुर, 11 अक्टूबर। रोटरी रायपुर कॉस्मो डिवा•ा ने बताया कि कभी सपनों को साकार होते देखना हो, तो रायपुर के टेमरी गांव पहुंचिए जहां रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो डिवास और रोटरी कॉस्मो डिवास फाउंडेशन ने अपने पहले रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट स्माइलिंग स्टेप्स हैप्पी स्कूल के तहत इस स्कूल को पूरी तरह स्मार्ट स्कूल में तब्दील कर दिया है। जहां अब एक सरकारी स्कूल बच्चों के लिए उम्मीद की नई किरण बन गया है।
रोटरी ने बताया कि बदलाव के बाद से बच्चे अब नियमित रूप से स्कूल आने लगे हैं। उन्हें यहां पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में लगे नए झूले और खेल के उपकरण भी बेहद पसंद आ रहे हैं। उनके चेहरों पर खिली मुस्कान इस बदलाव की सच्ची गवाही देती है। कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन महापौर मीनल चौबे और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अमित जायसवाल ने किया। इस मौके पर रोटेरियन रंजीत सिंह सैनी, रोटेरियन मनजीत सिंह अरोड़ा और रोटेरियन प्रदीप लाथ सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में समाजसेवा का नया आयाम बताया और रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो डिवास टीम की समर्पण भावना की सराहना की।
रोटरी ने बताया कि ‘हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट’ ने टेमरी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर ही नहीं, बल्कि वहां के बच्चों का भविष्य भी बदल दिया है। अब यहां नई बेंचें, आधुनिक वॉटर कूलर और नया क्लासरूम तैयार किया गया है, जिसकी छत को वॉटर-लीक प्रूफ सिस्टम से मजबूत किया गया है। स्कूल में बेहतर लाइब्रेरी, कंप्यूटर क्लास और स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा बच्चों को नई दिशा दे रही है। गर्ल्स और बॉयज़ के लिए अलग-अलग स्वच्छ वॉशरूम बनाए गए हैं, जिससे छात्रों में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
रोटरी ने बताया कि दीवारों पर बनी रंगीन और ज्ञानवर्धक पेंटिंग्स अब बच्चों के सपनों को रंग देती हैं। पूरे परिसर में नई ऊर्जा का संचार है - जहां पहले सन्नाटा रहता था, अब वहां बच्चों की हंसी गूंजने लगी है।



