कारोबार

मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फोरम सम्मान समारोह रायपुर में 12 को
11-Oct-2025 2:59 PM
मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फोरम सम्मान समारोह रायपुर में 12 को

रायपुर, 11 अक्टूबर। मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फोरम के मीडिया प्रभारी हाजी मोहम्मद बशीर खान सिराजी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी फोरम सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। फोरम के मीडिया प्रभारी मोहम्मद बशीर खान सिराजी ने बताया कि सम्मान समारोह में इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर श्री सैयद सईद अहमद, पुणे प्रोग्राम के मेहमान होंगे और प्रोग्राम की अध्यक्षता श्री अल्ताफ हुसैन हाजी (आईएसएस) उप-महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, रायपुर करेंगे. बच्चों एवं बच्चियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु शिरकतनामा दिया जा चूका है.

श्री सिराजी ने बताया कि कार्यक्रम में 400 बच्चों और बच्चियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो दिया जाएगा। साथ ही टॉपर्स को मैडल भी दिया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में शफीक भाई, जफर अमज़द, मुबारक गौरी, नजऱ हुसैनी, नूर कुरैशी, आबिद खान, हसन कुरैशी, हाशिम भाई, रफ़ीक खान, फाउंडर मेंबर्स का पूरा सहयोग रहेगा।


अन्य पोस्ट