कारोबार

सामाजिक कल्याण को बढ़ाने डीपीएस रायपुर की वैज्ञानिक परियोजनाएं अंतरराष्ट्रीय मंच पर
10-Oct-2025 2:03 PM
सामाजिक कल्याण को बढ़ाने डीपीएस रायपुर की वैज्ञानिक परियोजनाएं अंतरराष्ट्रीय मंच पर

 अबू धाबी मिल्सएटईइसआई 2025 में हुई सराहना

रायपुर, 10 अक्टूबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर के प्रधानाचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने बताया कि हमारे ऊर्जावान विद्यार्थियों ने 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक अबू धाबी में आयोजित मिल्सएटईइसआई 2025 (विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अवकाश गतिविधियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन एक्सपो-साइंसेज इंटरनेशनल) में एक अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी की यात्रा शुरू की।

श्री मुखर्जी ने बताया कि इस अभूतपूर्व आयोजन में दुनिया भर की सबसे असाधारण युवा एसटीई रू परियोजनाओं को प्रदर्शित किया जाताहै।जिनके लिए नवाचार, सहयोग या टीम वर्क, परिवर्तन को प्राथमिकता देने और समुदायों को बदलने के लिए विचारों की अनुकरणीय रूपरेखा, पर्यावरणीय और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने और हल करने के लिए अनुसंधान के उच्च मानक स्थापित करने की आवश्यकता होती है।

श्री मुखर्जी ने बताया कि इस भव्य आयोजन में 46 देशों और दुनिया भर के 2,000 से ज़्यादा युवा नवप्रवर्तकों ने भाग लिया, जिनमें भारत से केवल 10 प्रतिनिधियों में डीपीएस, रायपुर के विद्यार्थी थे। अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन करते हुए, इन छात्रों को उनकी परियोजनाओं, रचनात्मकता, शोध और प्रस्तुति कौशल के लिए व्यापक सराहना मिली।

श्री मुखर्जी ने बताया कि देवेशी अग्रवाल, दीवा छबलानी, समर्थ अग्रवाल, श्रेयांश मिस्त्री, रिद्धिमा कुमार, शेख कामरान, आदित सिंह, विनायक टैडी, मूविका साहू और अलीशा खान ने भारत के राजदूत के रूप में अपनी परियोजना का प्रदर्शन किया। यह गर्व की बात है कि इन सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शनों के लिए रजत पदक और उपलब्धि प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस टीम को इस आयोजन में द्वितीय सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधिमंडल का रजत पदक भी मिला - जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक उल्लेखनीय सम्मान है। 

 

श्री मुखर्जी ने बताया कि इसके अलावा, अलीशा खान (कक्षा ग्यारह) को उनकी अंतर्दृष्टि के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है, क्योंकि उन्हें युवा वैज्ञानिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए चुना गया था, जो एक प्रतिष्ठित मंच है और असाधारण वैज्ञानिक प्रतिभा को मान्यता देता है। विद्यार्थियों ने सुश्री सुनीता गिरहे और अन्य दो मार्गदर्शकों, श्री सुजीत दास और श्री अभिषेक चंद्राकर के प्रति उनके निरंतर समर्थन, प्रेरणा, मार्गदर्शन और उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

श्री मुखर्जी ने बताया कि  हमारे छात्रों ने विद्यालय को अपार गौरव और सम्मान दिलाया है, और नवोदित युवा वैज्ञानिकों के रूप में, वे निश्चित रूप से विद्यालय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत बनेंगे। प्रो वाइस चेयरमैन, बलदेव सिंह भाटिया और प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य, श्री विजय शाह और श्री पुखराज जैन ने भी इसविशिष्टउपलब्धिपर अपार गौरव व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट