कारोबार

राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड 2.0 की बैठक में शामिल होंगे पारवानी-कैट
09-Oct-2025 12:31 PM
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड 2.0 की बैठक में शामिल होंगे पारवानी-कैट

रायपुर, 9 अक्टूबर। कैट ने बताया कि उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग भारत सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की प्रथम बैठक नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है, जिसकी अध्यक्षता बोर्ड के चेयरमैन श्री सुनील सिंघी करेंगे। राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री अमर पारवानी इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली रवाना हुए।

श्री पारवानी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गठित यह बोर्ड देशभर के व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के कल्याण, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु एक ऐतिहासिक कदम है। इसका उद्देश्य व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा करते हुए - व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के कल्याण के लिए नीतिगत उपायों की पहचान करना,  व्यापार से जुड़े कानूनों और नियमों को सरल बनाना, अनुपालन के बोझ को कम करने हेतु सिफारिशें देना।

श्री पारवानी ने बताया कि व्यापारियों की पूंजी तक पहुँच को सुगम बनाना, एवं बीमा, पेंशन, स्वास्थ्य देखभाल जैसे सामाजिक सुरक्षा लाभों के लिए ठोस सुझाव प्रदान करना है।  यह बोर्ड न केवल व्यापारी समाज की आवाज़ बनेगा, बल्कि सरकार और व्यापार जगत के बीच सेतु का कार्य करते हुए, व्यापारियों की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगा। गौरतलब है कि यह बैठक राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के दूसरे कार्यकाल की प्रथम बैठक है, जिसमें व्यापारी हितों की सुरक्षा और सशक्त भारत के निर्माण हेतु कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।


अन्य पोस्ट