कारोबार
रायपुर, 8 अक्टूबर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में श्रम एंव रोजगार मंत्रालय भारत सरकार से दो दिवसीय दौरे पर आए हुए मुख्या लेखा नियंत्रक श्री बिनोद कुमार अग्रवाल ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’के संदर्भ में जागरूकता हेतु क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्रग, मोवा रोड, रायपुर में कार्यक्रम को संबोधित किया।
संगठन ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीतसगढ़ शासन से श्री राजीव अहीर, उपसचिव सामान्य् प्रशासन, श्री जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्या निधि आयुक्तर एंव श्री सुधांशु निकेतन मिश्रा, सहायक भविष्यन निधि आयुक्तज उपस्थित थे इस कार्यक्रम में कर्मचारी भविष्यि निधि अधिनियम के अंतर्गत व्यायप्तज शिक्षण संस्था न यथा आईआईटी, आईआईएम, अन्यत विश्विविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने मुख्या रूप से भाग लिया।
उक्त कार्यक्रम में श्री बिनोद कुमार अग्रवाल ने भारत सरकार की महत्वा कांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’, के विषय में अब तक की उपलमब्धियों एंव इस योजना के विभिन्ना पहलुओं के संबंध में विस्तृ’त जानकारी दी साथ ही भारत सरकार की कौशल योजना के संबंध में भी प्रासगिंक जानकारी दी।


