कारोबार
रायपुर, 7 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आयोजित स्व गुलाब चंद शर्मा स्मृति प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025 संपन्न हुयी। उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, होम लोन सेल्स टीम (रायपुर जोन) के असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्री विजय अग्रवाल जी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के चेयरमेन श्री प्रदीप जनवदे जी ने किया तथा विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तकनीकी समिति के चेयरमेन श्री अरविंद कुमार शर्मा जी एवं धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री पराग दोषी जी थे। मंच पर आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी एवं मुख्य निर्णायक श्री प्रवीण निरापुरे उपस्थित थे। मंच संचालन छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के सचिव श्री प्रेमराज जाचक ने किया।


