कारोबार
अ.भा. संगीत-नृत्य प्रतियोगिता
रायपुर, 6 अक्टूबर। 18वें नटवर गोपीकृष्ण नेशनल अवॉर्ड एवं अखिल भारतीय संगीत-नृत्य प्रतियोगिता केआयोजक ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह तीसरे दिवस की झलक रायपुर, (तिथि) — ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरे दिन का कार्यक्रम आज प्रात: 8:30 बजे आरम्भ हुआ।
आयोजक ने बताया कि दिन की शुरुआत हुई बिलासपुर के नृत्यथिंकलाक्षेत्रम् की सुंदर भरतनाट्यम प्रस्तुतियों से, जिनका नेतृत्व गुरू सुमी एस. पिल्लै ने किया। इसके पश्चात साई नृत्य निलयम्, बिलासपुर द्वारा मोहक कुचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुत किए गए। उसके बाद एम.ए. कात्यायनी कथक केंद्र, रायपुर की नृत्यांगना शिल्पा सिंह ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।
आयोजक ने बताया कि विशाखापट्टनम की नृत्य चैतन्या संस्था की प्रस्तुतियों का नेतृत्व गुरू ओ. ईशा ने किया। साथ ही सतना (मध्यप्रदेश) से सुश्री सैरिता निर्नेजक ने अपनी प्रस्तुति दी। आज लगभग 340 प्रतिभागी भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीयट्टम, कथक एवं लोक नृत्य की विभिन्न आयु वर्गों की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताएँ रायपुर के दो स्थलों पर आयोजित हो रही हैं: 1. रंगमंदिर, छोटापारा 2. गुरुकुल महिला महाविद्यालय आज के निर्णायक मंडल में शामिल हैं: श्री अनिल टंडी, सुश्री दिव्या भाले, सुश्री पूनम साहू और सुश्री अमृता जगम।
आयोजक ने बताया कि सायंकालीन प्रोफेशनल स्लॉट में मुंबई की सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना डॉ. टीना तांबडे 40 मिनट तक पारंपरिक कथक की प्रस्तुति देंगी। आज के मुख्य अतिथि हैं: डॉ. जी. रतीश बाबू, निदेशक ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन डॉ. आरती सिंह, प्राचार्या कमलादेवी संगीत महाविद्यालय, रायपुर डॉ. ऋचा ठाकुर, प्राचार्या नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय, दुर्ग यह आयोजन भारतीय शास्त्रीय नृत्य एवं सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और प्रोत्साहन का अद्वितीय मंच बना हुआ है।


