कारोबार

एआईडीए चौथे दिवस का आकर्षण रहे विविध हॉलीवुड-सिनेमैटिक शैली नृत्य
06-Oct-2025 3:11 PM
एआईडीए चौथे दिवस का आकर्षण रहे विविध हॉलीवुड-सिनेमैटिक शैली नृत्य

रायपुर, 6 अक्टूबर। एआईडीए 2025 के आयोजक ने बताया कि चौथे दिवस की मुख्य गतिविधियों में मुख्य रूप से मनीष पाटिल और उनके समूह ने हॉलीवुड एवं सिनेमैटिक शैली के विविध नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति दी। कथक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका संचालन तरुण शर्मा, किरण साहू, आकांक्षा नामदेव और स्वाति मंकार (भिलाई) द्वारा किया गया। गुरु सुमी एस. पिल्लै की शिष्याओं ने सुंदर भरतनाट्यम प्रस्तुति दी। आकांक्षा नामदेव द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता का मूल्यांकन अनिल तांडी और अमृता जगम ने किया।

आयोजक ने बताया कि द्वितीय स्थल गुरुकुल कॉम्प्लेक्स यहाँ प्रतियोगिताओं की शुरुआत हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत से हुई। प्रतिभागियों में शामिल रहे: अजीत बनर्जी के विद्यार्थी आरम्भ स्कूल ऑफ म्यूजिक़ मोना आनंद डीपीएस दुर्ग संगीत वर्ग का मूल्यांकन टीना अधिकारी और कमल लोचन साहू द्वारा किया गया। सायंकालीन प्रस्तुति नृत्यानंदलहरी महोत्सव शाम की विशेष आकर्षण के रूप में विश्वविख्यात संस्थान श्रीदेवी नृत्यालय की प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना भैरवी वेंकटेश अपनी विशिष्ट प्रस्तुति देंगी। वे भरतनाट्यम नृत्य के साथ-साथ मंच पर कैनवास पर चित्र उकेरते हुए प्रस्तुति देंगी, जो आज की संध्या का मुख्य आकर्षण होगा।


अन्य पोस्ट