कारोबार
29 से सुभाष स्टेडियम में विदेशी खिलाड़ी भी दिखाएंगे दमखम
रायपुर, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में खेल को बढ़ावा देने वीर स्पोर्ट्स क्लब फ्रेंचाइजी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता राजधानी के सुभाष स्टेडियम में खेला जाएगा।
वीर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 200 से ज्यादा राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय खिलाडिय़ों का रायपुर के निजी होटल में रविवार को ऑक्शन के माध्यम से बोली लगा कर बांटा गया। यह टूर्नामेंट 29 अक्टूबर 2025 से सुभाष स्टेडियम में 9्र साइड फॉर्मेट में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में अफ्रीकन मूल के पेशेवर विदेश खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस लीग प्रतियोगिता में ब्रह्मविद एफसी, मेट्स पैंथर्स, विला एफसी, फिल फाइटर्स, नरेश चैलेंजर्स, स्वर्ण शिली ब्लास्टर्स, बोर्नियो कैपिटल, जेएसएफ क्लब, इनफिनिटी टाइगर्स और शराफत लायंस के नाम से 10 फ्रेंचाइजी टीमें बनाई गई है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कोच और मेंटर्स की नियुक्ति भी की गई है। जो खिलाडिय़ों को कैंप लगाकर अभ्यास कराएंगे। इसी तरह 20 आई कॉन प्लेयर्स भी बनाए गए हैं, जिनके नाम योगेश निषाद, सोनेंद्र टेंडी, ए. भार्गव राव, टिकेश्वर विश्वकर्मा, अंजनेय तिवारी, सरवन, सतीश दीप, अक्षय कुमार धोक, संजय विश्वकर्मा, सूर्या आदित्य साठे, आदित्य पिल्लई, अमित सिंह, विनय फुटान, शोएब रवानी, निरंजन सिंह, आर सी मुर्मू, प्रदीप सोनी, पंकज गावड़े, अंशुल सागर, जगदीश नायक है। टूर्नामेंट में 20 डायमंड खिलाड़ी, 40 गोल्ड खिलाड़ी और 100 से ज्यादा सिल्वर खिलाडिय़ों में बांटा गया है।


