कारोबार

18वीं एआईडीए नटवर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय पुरस्कार एवं नृत्य समारोह उल्लासपूर्ण प्रस्तुतियों के साथ हुआ शुरू
04-Oct-2025 3:31 PM
18वीं एआईडीए नटवर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय पुरस्कार एवं नृत्य समारोह उल्लासपूर्ण प्रस्तुतियों के साथ हुआ शुरू

रायपुर, 4 अक्टूबर। अखिल भारतीय डांसर्स एसोसिएशन ने बताया कि18वीं नटवर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय पुरस्कार एवं संगीत-नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन का कार्यक्रम अत्यंत उत्साहपूर्ण और सांस्कृतिक वैभव से परिपूर्ण रहा।

एसोसिएशन ने बताया कि दिन की शुरुआत पारंपरिक भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों — भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी — की विविध प्रस्तुतियों से हुई। इन प्रस्तुतियों का संचालन एवं मार्गदर्शन सुप्रसिद्ध नृत्यगुरु श्रीमती श्वेता नायर और श्रीमती लक्ष्मी ने किया। प्रस्तुतियाँ एवं प्रतिभागिता लगभग 350 विद्यार्थियों ने पूरे दिन विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

एसोसिएशन ने बताया किआयोजन दो प्रमुख स्थलों पर समानांतर रूप से संपन्न हुआ: 1. रंगमंदिर, रायपुर 2. गुरुकुल कॉम्प्लेक्स, रायपुर दोनों स्थलों पर दर्शकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अभिभावकों, कला प्रेमियों और स्थानीय सांस्कृतिक समुदाय ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

एसोसिएशन ने बताया किनिर्णायक मंडल प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने हेतु एक विशिष्ट निर्णायक मंडल गठित किया गया, जिसमें शामिल थे: अमृता जगम (बेंगलुरु) — प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना संगीता कापसे (रायपुर) स्वीट पगारिया (रायपुर) जयकुमार स्वामीन (दुर्ग) सभी निर्णायकों ने प्रतिभागियों की नृत्य तकनीक, अभिव्यक्ति, ताल-लय, प्रस्तुति कौशल तथा पारंपरिक मानकों के आधार पर निष्पक्ष मूल्यांकन किया। सांध्यकालीन विशेष प्रस्तुति शाम 7 बजे से आरंभ हुए सांस्कृतिक सत्र में दक्षिण भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली मोहिनीयट्टम की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना श्रीमती स्वप्ना राजेंद्र कुमार (बेंगलुरु) ने मंच संभाला।

 


अन्य पोस्ट