कारोबार

ट्रिपल आईटी-नया रायपुर और टीईसी के बीच दूरसंचार आत्मनिर्भरता और नवाचार समझौता
04-Oct-2025 3:25 PM
ट्रिपल आईटी-नया रायपुर और टीईसी के बीच दूरसंचार आत्मनिर्भरता और नवाचार समझौता

रायपुर, 4 अक्टूबर। आईआईआईटी ने बताया कि भारत सरकार की दूरसंचार आत्मनिर्भरता और नवाचार की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी), दूरसंचार विभाग, भारत सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

आईआईआईटी ने बताया कि एमओयू पर प्रो. ओ. पी. व्यास, निदेशक, ट्रिपल आईटी-नया रायपुर, और मुकेश कुमार, उप महानिदेशक,टीईसी द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस रूश का उद्देश्य राष्ट्रीय मानकीकरण, अनुसंधान और नवाचार को सुदृढ़ करना है, ताकि डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और भारत 6 प्रतिशत विजऩ जैसे अभियानों को संस्थागत सहयोग और शोध-आधारित समाधान के माध्यम से गति मिल सके।

 

आईआईआईटी ने बताया कि इसके तहत ट्रिपल आईटी-नया रायपुर और टीईसी, दूरसंचार एवं आईसीटी सेक्टर में नई प्रौद्योगिकियों, मानक विकास और नीति सहयोग पर मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर, निदेशक प्रो. ओम प्रकाश व्यास ने बताया कि ट्रिपल आईटी-नया रायपुर की यह साझेदारी न केवल भारत की मानकीकरण प्रक्रियाओं को मज़बूती देगी, बल्कि हमारे छात्रों और शोधकर्ताओं को भी उद्योग-उन्मुख अनुभव और वैश्विक स्तर की कौशल वृद्धि के अवसर प्रदान करेगी।

आईआईआईटी ने बताया कियह छत्तीसगढ़ को भी राष्ट्रीय नवाचार मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। साझेदारी के महत्व को उजागर करते हुए, श्री मुकेश कुमार ने कहा कि ट्रिपल आईटी-नया रायपुर के साथ सहयोग देश के भारत 6 प्रतिशत विजन को पूरा करने की दिशा में एक और कदम होगा। उन्होंने टीईसी की विभिन्न भूमिकाओं के बारे में विस्तार से बात की।


अन्य पोस्ट