कारोबार

परिदृश्य और जोखिमों को प्रभावी ढंग से समझाने कलिंगा विवि साइबर सुरक्षा एक्स्ट्रावैगन्जा 2025
30-Sep-2025 3:44 PM
परिदृश्य और जोखिमों को प्रभावी ढंग से समझाने कलिंगा विवि साइबर सुरक्षा एक्स्ट्रावैगन्जा 2025

रायपुर, 30 सितंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा एक सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है। चूँकि साइबर खतरे तेज़ी से विकसित हो रहे हैं, इसलिए व्यक्तियों और संगठनों दोनों के लिए सुरक्षा परिदृश्य को समझना और इन जोखिमों को प्रभावी ढंग से कम करना सीखना आवश्यक है। आईईईई कलिंगा विश्वविद्यालय छात्र शाखा ने आईईईईएजुकेशन सोसाइटी एमपी सेक्शन के सहयोग से कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर में साइबर सुरक्षा एक्स्ट्रावैगन्ज़ा 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। 

विश्वविद्यालय ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से कक्षा 8वीं से 12वीं तक के स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी बिरादर ने एक व्यावहारिक संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने आज के डिजिटल युग में विभिन्न साइबर खतरों से उत्पन्न जोखिमों के बारे में छात्रों की जागरूकता बढ़ाई।

 

विश्वविद्यालय ने बताया कि मुख्य अतिथि, श्री निशीथ अग्रवाल, डीएसपी, साइबर सेल रायपुर ने आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व पर एक प्रेरक मुख्य भाषण दिया। उन्होंने आस-पास के क्षेत्रों में घटित वास्तविक साइबर धोखाधड़ी के मामलों को साझा करके छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे उन्हें ऑनलाइन छिपे व्यावहारिक खतरों को समझने में मदद मिली। 

श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से स्वयं को बचाने, विभिन्न साइबर खतरों की पहचान करने तथा ऐसी परिस्थितियों में फंसने पर तत्काल क्या कार्रवाई करनी चाहिए, इस बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों को आधिकारिक साइबर अपराध वेबसाइटों के बारे में भी जानकारी दी, जहां साइबर धोखाधड़ी के बारे में शिकायत दर्ज की जा सकती है और तत्काल सहायता के लिए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए।


अन्य पोस्ट