कारोबार
रायपुर, 26 सितंबर। छग प्रदेश टेनिस संघ ने बताया कि ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन एवं छग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाधान में रायपुर सेजबाहर में स्थित एपीसेम टेनिस एकेडमी में ऑल इंडिया अंडर-14 , अंडर -18 गल्र्स एंड बॉयज चैंपियनशिप सीरीज का आयोजन जो 20 सितम्बर 26 सितम्बर तक किया गया, इस प्रतियोगिता में राष्ट्र भर के लगभग 10 राज्यों से खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपना परचम लहराया।
संघ ने बताया कि इसके फाइनल एवं सेमीफइनल मैच खेले गए है जिसके परिणाम इस प्रकार है अंडर 14 बॉयज पहला सेमि-फाइनल सिंगल्स ज़ायन मोहम्मद (तेलंगाना) वर्सेज एकलव्य सिंह राजपूत (छत्तीसगढ़) स्कोर- 7-6(5),6-3 अंडर 14 बॉयज दूसरा सेमीफइनल-तनव्य गोयल (छत्तीसगढ़) वर्सेज कबीर बरसैयाँ (छत्तीसगढ़) स्कोर- तनव्य गोयल 6-4,6-3 अंडर 18 गर्ल्स सिंगल्स फाइनल्स- विजेता-तनिष्का भटनागर फाइनलिस्ट- मनुस्मृति सिंह (मध्य प्रदेश) स्कोर- 4-6,7-6(2),6-3 अंडर 14 गर्ल्स सिंगल्स फाइनल्स-विजेता - मनुस्मृति सिंह फाइनलिस्ट- वान्या पुंडीर स्कोर- 6-2 ,6-0 अंडर 18 पहला बॉयज सेमीफइनल अर्णव चौधरी (महराष्ट्र) वर्सेज जय गायकवाड़ ( महाराष्ट्र) विजेता - जय गायकवाड़ स्कोर- 6-4 ,6-4 अंडर 18 दूसरा बॉयज सेमीफइनलआरिज़ खान (छत्तीसगढ़) वर्सेज चिन्मय ठाकरे ( महाराष्ट्र) विजेता - आरिज ख़ान स्कोर- 6-0,7-6(1) अंडर 18 बॉयज डबल्स :- विजेता - जय गायकवाड़ ( महाराष्ट्र ) एवं अनय गाँधी (महताष्ट्रा ) फाइनलिस्ट- आरिज़ खान (छत्तीसगढ़) एवं अर्णव चौधरी ( महाराष्ट्र ) स्कोर- 6-4,6-4।


