कारोबार
रायपुर, 25 सितंबर। अखंड ब्राम्हण समाज ने बताया कि संपूर्ण जगत में दोनों नवरात्रि की धूम, माँ महामाया जगदंबिका की सेवा भक्ति और जसगीत की बहार रहती हैं नवरात्रि के दूसरे दिन संगठन द्वारा बहुत ही मनोयोग से माँ की पूजा अर्चना की गई साथ ही विभिन्न जसगीत मंडली द्वारा अति सुंदर कर्णप्रिय भजन ,जस की सेवा की गई। इस आयोजन में सभी भक्त बहुत ही भक्ति भाव से इसका आनंद लिए ।
समाज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में 9 दिनों तक माँ के अलग अलग नाम की महिमा और इससे मिलने वाली ऊर्जा के प्रभाव पर प्रदेश अध्यक्ष भारती शर्मा द्वारा प्रकाश डाला गया।
समाज ने बताया कि निशा तिवारी द्वारा सभी को सुहाग शृंगार सामाग्री दी गई अंत में भोग प्रसादी का आयोजन प्रीति बिनु शजिंता, रत्ना प्रियंका पप्पी अर्चना द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से किया गया इस आयोजन में सभी सम्माननीय पदाधिकारी और सहयोगियों की बहुतायत संख्या में उपस्थिति रही।


