कारोबार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल आव्हान को प्राथमिकता देनी चाहिए-भरतिया
25-Sep-2025 2:36 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल आव्हान को प्राथमिकता देनी चाहिए-भरतिया

नया प्रदेश कार्यालय उद्घाटित और कैट कनेक्ट ऐप-वेबसाइट लॉन्च

रायपुर, 25 सितंबर।  कैट ने बताया कि आज कैट के नवीन प्रदेश कार्यालय का भव्य शुभारंभ हुआ साथ ही कैट कनेक्ट ऐप एवं वेबसाइट का लॉन्च किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षयता कैट के राष्ट्रीय चेयरमेन बृजमोहन अग्रवाल जी एवं विशिष्ठ अतिथि कैट राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन श्री अमर पारवानी उपस्थित रहे।

 

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल आह्वान को प्राथमिकता होनी चाहिए।  विदेशी कंपनियों की अनुचित व्यापार नीतियों से छोटे व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं जिससे भारत के स्थानीय व्यापार को बड़ा नुकसान हो रहा है । उन्होंने कहा कि भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता आज विश्वस्तरीय है, और कीमत भी उचित है।

कैट के राष्ट्रीय चेयरमेन बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कैट छत्तीसगढ़ का नवीन प्रदेश कार्यालय अत्यधिक आधुनिक एवं सुज्जित कार्यालय है। यह कार्यालय कैट युवा टीम की मेहनत का प्रतिफल है। युवा कैट द्वारा ष्ट्रढ्ढञ्ज ष्टशठ्ठठ्ठद्गष्ह्ल ऐप  एवं  वेबसाइट का लॉन्च किया गया जो प्रंशसनीय कार्य है। युवा कैट बधाई और सम्मान के पात्र है।

कैट राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी ने बताया कि नया कार्यालय केवल ईंट और पत्थरों का भवन नहीं है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों की एकता, संघर्ष और सफलता का प्रतीक है। यह परिसर व्यापारी समाज के लिए मार्गदर्शन, सहयोग और सशक्तिकरण का केंद्र बनेगा। यहां से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान, नीतिगत चर्चाएँ और सामाजिक-आर्थिक उत्थान हेतु ठोस पहलें की जाएंगी। यह कार्यालय सिर्फ स्थान नहीं, बल्कि व्यापारियों के लिए ‘सशक्तिकरण का केंद्र’ होगा।


अन्य पोस्ट