कारोबार

9वीं आईपा नेशनल पिक्लबॉल स्पर्धा में छग टीम रवाना
24-Sep-2025 2:55 PM
9वीं आईपा नेशनल पिक्लबॉल स्पर्धा में छग टीम रवाना

रायपुर, 24 सितंबर। छत्तीसगढ़ पिक्लबॉल के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ऑल इंडिया पिक्लबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में जम्मू कश्मीर पिक्लबॉल एसोसिएशन द्वारा 9वीं आईपा नेशनल पिक्लबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन जम्मू में 26 से 28 सितंबर तक किया जा रहा है।

श्री चौहान ने बताया कि 12 सदस्यों की इस टीम में अंडर 14 बॉयज में वर्तमान में कई नेशनल टूर्नामेंट के विजेता आरिश आगा चौबे के साथ ही देवाशीष मांझी एवं अथर्व पांडे अपनी चुनौती पेश करेंगे, अंडर 16 में कियान कटारिया एवं अंडर 19 में तनमय पृथ्वानी खेलेंगे, ओपन मेंस केटेगरी में लुकेश नेताम, अजय नायक, प्रेमप्रकाश ध्रुव, अमन ध्रुव, पीयूष सिंह, दुलेश्वर साहू,यशवंत वर्मा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।


अन्य पोस्ट