कारोबार
जगदलपुर में यशोदा हॉस्पिटल्स प्रेस मीट
जगदलपुर, 24 सितम्बर। यशोदा हॉस्पिटल्स के सीनियर कंसल्टेंट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट एवं डायरेक्टर कैथलैब डॉ. बी. वी. पुरोहित ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हैदराबाद स्थित यशोदा हॉस्पिटल्स ने आज जगदलपुर में प्रेस मीट का आयोजन किया।
डॉ. पुरोहित ने बताया कि भारत के अग्रणी क्वाटरनरी केयर मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स में शामिल यशोदा हॉस्पिटल्स ने घोषणा की कि अब बस्तर के मरीज भी आसानी से विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। अस्पताल का उद्देश्य उन क्षेत्रों तक उन्नत चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना है, जहां इनकी सबसे ज्यादा आवश्यकता है। हम नवीनतम तकनीक और विशेषज्ञता के साथ मरीजों को सुरक्षित और बेहतर इलाज प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डॉ. पुरोहित ने बताया कि यदि ग्रामीण क्षेत्र के लोग आर्थिक समस्या के कारण इलाज कराने में असमर्थ हों तो हम उन्हें न्यूनतम लागत में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। मरीज यशोदा हॉस्पिटल के ऑनलाइन पोर्टल और कॉल सेंटर से सीधे संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, अस्पताल में एयर एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध है। बस्तर क्षेत्र में अस्पताल के प्रतिनिधि रविशंकर यादव स्थानीय स्तर पर मरीजों की मदद कर रहे हैं।
यशोदा हॉस्पिटल्स के डीजीएम-मार्केटिंग उदय भास्कर ने बताया कि यशोदा हॉस्पिटल न केवल इलाज पर बल्कि मरीजों की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। हॉस्पिटल प्रबंधन मरीजों को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से मुफ्त परिवहन पिक-अप एवं ड्रॉप सुविधा उपलब्ध कराएगा। विश्वास जताया कि इस पहल से बस्तर के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल सकेंगी और उनकी चिकित्सा संबंधी परेशानियां कम होंगी।


