कारोबार

मध्य भारत का पहला स्टेरियोटैक्टिक बॉडी रेडियोथेरेपी हैंड्स-ऑन कंटूरिंग वर्कशॉप
24-Sep-2025 2:52 PM
मध्य भारत का पहला स्टेरियोटैक्टिक बॉडी रेडियोथेरेपी हैंड्स-ऑन कंटूरिंग वर्कशॉप

बालको मेडिकल सेंटर में छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव

रायपुर, 24 सितंबर। बालको मेडिकल सेंटर ने बताया कि मध्य भारत में कैंसर उपचार के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने अपने तीसरे ‘छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव’ के तहत मध्य भारत का पहला स्टेरियोटैक्टिक बॉडी रेडियोथेरेपी (एसबीआरटी) हैंड्स-ऑन कंटूरिंग वर्कशॉप आयोजित किया।

बीएमसी ने बताया कि यह वर्कशॉप विशेष रूप से लीवर और पैंक्रियाज़ कैंसर पर केंद्रित रही, जिसमें देशभर से 100 से अधिक रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, रेजिड़ेंट डॉक्टर और मेडिकल फिजि़सिस्ट शामिल हुए। एसबीआरटी एक अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी तकनीक है, जो बहुत अधिक मात्रा में रेडिएशन को सटीक रूप से कैंसर ट्यूमर तक पहुँचाती है, जबकि आसपास के स्वस्थ ऊतकों को नुकसान से बचाती है।

 

बीएमसी ने बताया कि इससे मरीज को कम से कम अस्पताल जाना, इलाज में सटीकता और कम दुष्प्रभाव पड़ता है। डॉक्टरों के लिए इस तरह की वर्कशॉप बहुत जरूरी हैं, क्योंकि इससे उन्हें नई तकनीकें सीखने और अपनाने का अवसर मिलता है, और मरीज अपने ही शहर में विश्वस्तरीय इलाज प्राप्त कर सकते हैं।

बीएमसी ने बताया कि डॉ. स्वरूपा मित्रा (डायरेक्टर एवं यूनिट हेड, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम), डॉ. रीना इंजीनियर प्रोफेसर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई), डॉ. सयान पॉल (कंसल्टेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल थे।


अन्य पोस्ट