कारोबार

महिला उद्यमियों को व्यापार हेतु नवीन मंच प्रदान करने पहल-महिला चेम्बर
24-Sep-2025 2:51 PM
महिला उद्यमियों को व्यापार हेतु नवीन मंच प्रदान करने पहल-महिला चेम्बर

मैग्नेटो मॉल में हर महीने के दूसरे और चौथे बुधवार नि:शुल्क लगेगा बाजार

रायपुर, 24 सितंबर। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी के मार्गदर्शन में मैग्नेटो मॉल में अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता के सानिध्य में महिलाओं द्वारा एक बाजार की शुरुआत होने जा रही है।  जिसमें महिलाओं द्वारा निर्मित स्वदेशी वस्तुओं का विक्रय किया जाएगा, इसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन / नाश्ता, आचार, पापड़ गोबर द्वारा निर्मित अगरबत्ती, दिए, महिलाओं द्वारा ही घर में बनाया गया कैमिकल रहित साबुन, कपड़े या जो भी चीजें महिलाएं बनाती हैं जिसमें निपुण हैं उसे यहां आ कर बेच सकती हैं, जो स्वयं अपने हाथ से बनाकर विक्रय किए जाएंगे।

 

डॉ. गुप्ता ने बताया कि बहुत सुंदर प्रयास चेंबर की तरफ से ताकि जो महिलाएं छोटे या बड़े स्तर पर अपना कारोबार शुरू करना चाहती हैं उनको एक बढिय़ा प्लेटफॉर्म मिल सके और वह अपने काम की शुरुआत कर सके।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि समाज की हर महिला चाहती है कि वह भी अपना एक अलग स्थान बनाएं और नई ऊंचाइयों को छुए उसकी खुद की एक पहचान हो, और यह मौका दे रहा है छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज हर महीने के दूसरे एवं चौथे बुधवार को मैग्नेटो मॉल में ग्राउंड फ्लोर पर यह बाजार लगेगा जिसमें स्टॉल पूर्णत: निशुल्क होगी इसका कोई भी चार्ज या रेट चेंबर द्वारा नहीं लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट