कारोबार

द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025
23-Sep-2025 1:11 PM
द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025

आर्यन सिंह तथा समाया पांडे विजेता

रायपुर, 23 सितंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि कोंडागांव जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय, कोंडागांव में आयोजित द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता -2025  में कल  यूथ (अंडर-19) एवं सब जुनियर  (अंडर-15)  बालक एवं बालिका एकल वर्ग संपन्न हुयी। 

 

श्री बैसवाड़े ने बताया कि यूथ (अंडर-19) एवं सब जुनियर (अंडर-15) बालक एवं बालिका एकल वर्ग प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कोटडिय़ा ज्वेलर्स के श्री मोहनलाल जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोंडागांव जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री आर.के. जैन जी ने किया तथा विशेष अतिथि  हीरो मोटर साइकिल के श्री अनिल यादव जी एवं केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री नंद किशोर वासनिक जी थे। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव श्री प्रेमराज जाचक एवं मुख्य निर्णायक श्री प्रदीप जोशी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट