कारोबार

महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान क्रेंद्रित करते हुए एनएमडीसी ने मनाया महिला दिवस
11-Mar-2025 2:06 PM
महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान क्रेंद्रित करते हुए एनएमडीसी ने मनाया महिला दिवस

हैदराबाद, 11 मार्च। एनएमडीसी के निदेशक ( वाणिज्य विश्वनाथ सुरेश ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, हाइबिज टीवीने 7 मार्च को हैदराबाद में छठे वुमेन लीडरशिप अवार्ड 2025 का आयोजन किया। समारोह में एनएमडीसी की नवनियुक्त निदेशक (कार्मिक) श्रीमती जी प्रियदर्शिनी को सरकारी सेवा श्रेणी के अंतर्गत नेतृत्व और गवर्नेंस में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

श्री सुरेश ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह को गतिशील बनाते हुए, एनएमडीसी ने उसी दिन अपने प्रधान कार्यालय में एक मानसिक स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया। इस सत्र में अतिथि वक्ता के रूप में अपोलो अस्पताल, हैदराबाद की प्रसिद्ध नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. सी. मंजुला राव शामिल हुईं।वार्ता महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण पर केंद्रित थी, जिसमें सुदृढता और आत्म-सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया । डॉ. राव ने अपने मूल्यवान विचार और विशेषज्ञता साझा करते हुए महिलाओं को अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और सकारात्मक मानसिकता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

श्री सुरेश ने बताया कि समावेश और विविधता केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इसे आगे बढकर संगठन के ताने-बाने का एक अभिन्न अंग बनना चाहिए। एनएमडीसी ने अपनी पहली महिला निदेशक के साथ इतिहास रचा है। हमारी महिला कर्मचारी सभी बाधाओं को तोडते हुए आगे बढ रही हैं और खनन तथा उससे भी आगे बढकर नेतृत्व को एक नई परिभाषा दे रही हैं। उन्होंने समावेशिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एनएमडीसी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, जहां सफलता के लिए वैविध्यपूर्ण दृष्टिकोणों और प्रतिभाओं को महत्व दिया जाता है।
 


अन्य पोस्ट