कारोबार

गोयल टीएमटी और रॉयल्स की टीम पर पूरा भरोसा-सांगाकारा
रायपुर, 10 मार्च। आईपीएल सीजन की शुरूआत के साथ ही स्टील इंडस्ट्री गोयल टीएमटी ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी 5 साल के पार्टनरशिप का जश्र मना रहा है। एसोसिएट पार्टनर के रूप में, गोयल टीएमटी राजस्थान रॉयल्स का एक अहम हिस्सा रहा है।
इस अवसर पर रविवार को राजस्थान रॉयलस् के डायरेक्टर और गोयल टीएमटी के डायरेक्टर, संदीप गोयल ने पत्रकारवार्ता कहा, राजस्थान रॉयल्स के साथ पिछले पांच सालों की हमारी यह यात्रा शानदार रहा है।
जल्द ही आईपीएल के 18वें सीजन की शुरूआत हो रही है। इसके लिए गोयल टीएमटी ने अपने प्लेयर्स के लिए नई जर्सी को लॉच किया है। इस साझेदारी ने न सिर्फ गोयल टीएमटी की ब्रांड पहचान को और मज़बूत किया, बल्कि इसे लाखों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों से भी जोड़ा।
राजस्थान रॉयल्स के चीफ बिजऩेस ऑफिसर, आलोक चित्रे ने कहा कि गोयल टीएमटी पिछले पांच सालों से हमारे सफर का एक भरोसेमंद साथी रहा है, जो हर मुश्किल और हर सफलता में हमारे साथ खड़ा रहा। हमें भरोसा है कि आने वाले सीज़न्स में भी यह साझेदारी और आगे बढ़ेगी और हम फैन्स के लिए कई यादगार पल लेकर आएंगे।