कारोबार

रायपुर, 21 फरवरी। प्रगति कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर ने बताया कि क्रीड़ोत्सव के उद्घाटन अवसर में खेल एवं खेल का मानव जीवन में महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि स्पर्धा मानव जीवन का एक आवश्यक अंग है बिना स्पर्धा के मानव जीवन नीरस है अत: स्पर्धा का होना अति आवश्यक है, किसी भी स्पर्धा में पूरे मन व जोश से उतरना चाहिए चाहे परिणाम कुछ भी रहे। खेल में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है, खेल में जीतने या हारने से।
डॉ. सौम्या नैयर ने सभी खिलाडिय़ों को अनुशासन व खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सौम्या नैयर ने अपने भाषण में खेल और स्वास्थ्य पर महत्व देते हुए उन्होंने स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है और स्वस्थ शरीर के लिए खेल अति आवश्यक है। खेल से विद्यार्थी का सर्वागींण विकास होता है। खेल जहाँ एक ओर अनुशासन सीखाता है वही दूसरी ओर नेतृत्व के गुणों का विकास करता है।
डॉ. नैयर ने बताया कि वार्षिक क्रीड़ोत्सव में बैंडमिंटन प्रतियोगिता पुरूष वर्ग सिंगल में सुषील डोंडे ठण्ब्।ण्प् वर्ष विजेता रहे तथा आदित्य राज तिवारी ठण्ब्वउण्प्प्प् वर्ष उप-विजेता रहे। बैंडमिन्टन प्रतियोगिता पुरूष वर्ग के डबलस में आदित्य राज तिवारी ठण्ब्वउण्प्प्प् वर्ष और नवीन भारती ठण्ैबण्प्प् वर्ष विजेता रहे तथा सुषील डोंडे वर्ष और रूपेष कुमार वर्ष उप-विजेता रहे।
डॉ. नैयर ने बताया कि बैंडमिन्टन गल्र्स में प्रिया झा क्ण्म्प्ण्म्क्ण्प् वर्ष विजेता रही और अंवतिका थवाईट वर्ष उप-विजेता रही। शतंरज प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरूष वर्ग में देवेष चोपकर वर्ष विजेता तथा विजय साहू ठण्म्क्ण्प्प् वर्ष उप-विजेता रहे। शंतरज प्रतियागिता के अंतगर्त महिला वर्ग में जाग्रती साहू वर्ष विजेता रही और प्रिया झा वर्ष उप-विजेता रही। टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरूष वर्ग सिंगल में मुजतबा रजा।