कारोबार

संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक प्रदेश और जिला इकाईयों के द्वारा चेंबर बैनर-लोगो उपयोग प्रतिबंधित
20-Feb-2025 3:16 PM
संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक प्रदेश और जिला इकाईयों के द्वारा चेंबर बैनर-लोगो उपयोग प्रतिबंधित

रायपुर, 20 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रैवार्षिक चुनाव वर्ष 2025 के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक प्रदेश व जिला के इकाईयों द्वारा जो भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसमें छत्तीसगढ़ घेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बेनर एवं लोगो का उपयोग करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।

श्री गोलछा ने बताया कि चेम्बर चुनाव प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है एवं पूर्व में निर्वाचन समिति की बैठक में भी निर्णय लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है। किसी भी प्रदेश व जिला इकाईयों/व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों द्वारा किये जाने वाले आयोजनों के लिये भी यह नियम प्रभावशील होगी।
 


अन्य पोस्ट