कारोबार

हर दिन ग्राहकों के लिए नया उत्साह ला रहा राडा ऑटो एक्सपो, क्विज स्पर्धा और मनोरंजक खेल
04-Feb-2025 1:18 PM
हर दिन ग्राहकों के लिए नया उत्साह ला रहा राडा ऑटो एक्सपो, क्विज स्पर्धा और मनोरंजक खेल

रायपुर, 4 फरवरी। राडा ने बताया कि ऑटो एक्सपो 2025 आयोजन को साइंस कॉलेज मैदान में अ_ारह दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन वाहन खरीदने वालों का उत्साह किसी भी दिन कम नहीं हो रहा है। हर दिन एक नया ग्राहक वर्ग अपनी जरूरत की वाहन खरीदने पहुंच जा रहे हैं। निजी व सरकारी नौकरी, व्यावसायी, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील से लेकर हर पेशे से जुड़े लोग ऑटो एक्सपो में पहुंच जरूर रहे हैं। 

राडा ने बताया कि इनमें से कई ऐसे हैं जो साल- दो -साल अपने वाहन का उपयोग कर रिफ्लेश कर देते हैं, वे अपनी इस जरूरत को इसलिए तब्दील कर रहे हैं क्योंकि यहां औसतन व्हीकल की कीमत पर फोर व्हीलर में लगभग 10 फीसदी, टू व्हीलर में 8 फीसदी और कमर्शियल में 10 फीसदी तक का लाभ मिल रहा है। फाइनेंस की आसान सुविधा भी है।  युवा वर्ग न्यू मॉडल व ईवी को पसंद कर रहे हैं। वाहनों के अलावा एशेसरीज, फाइनेंस व अन्य मिलाकर करीब 200 स्टॉल यहां पर हैं। सोमवार को भी काफी अच्छी संख्या में यहां उपस्थिति दिखी। विजिटर्स के मनोरंजन के लिए आकर्षक इवेंट का भी रोजाना आयोजन एक्सपो में किया गया है।  

राडा ने बताया कि राडा का फूल फार्म क्या है ये तो सब जानते है लेकिन एरियल वाशिंग पावडर व पारले जी बिस्किट का सही लोगो (निशान) क्या है बता पाने में असमंजस की स्थिति में दिखे ऑटो एक्सपो में पहुंचे ऐसे विजिटर्स जो कि क्विज प्रतियोगिता में शामिल होकर एंकर के सवालों का जवाब दे रहे थे। बड़ा ही मजेदार इवेंट था क्विज का, जिसमें वाहन से ही जुड़े नहीं बल्कि हर विषय को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे।ऑटो एक्सपो में मैदान के बीचो-बीच बबल आर्टिस्ट का रोमांचित करने वाला गेम शो भी आकर्षित कर रहा है। इतनी खूबसूरती से बबल के घेरे में वह ले लेता है कि बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े उम्र के लोग भी इसका मजा ले रहे हैं। जब तक आप घेरे को छूने की कोशिश करोगे वह गायब हो जाता है।
 


अन्य पोस्ट