कारोबार

बिना चीर फाड़ आर्थोस्कोपिक सर्जरी से एसएमसी ने बनाया लिगामेंट, अब स्वस्थ
07-Jan-2025 1:43 PM
बिना चीर फाड़ आर्थोस्कोपिक सर्जरी से एसएमसी ने बनाया लिगामेंट, अब स्वस्थ

रायपुर, 7 जनवरी। एसएमसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉ. सौरभ खरे ने बताया कि बाइक से गिरने के कारण 55 वर्षीय पुरुष का घुटना मुड़ रहा था रहा था एवं पैर में दर्द एवं सूजन था मरीज का लोकल अस्पताल में एक्स-रे हुआ जो की नॉर्मल था एवं मरीज के लक्षणों में कोई भी सुधार नहीं था जिसके कारण उन्होंने रेलवे अस्पताल में डॉ सौरभ खरे (अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन) से परामर्श लिया। 

डॉ. खरे ने बताया कि चेकअप के दौरान मरीज के घुटने का लिगामेंट का टूटे होने का पता चला जिसे कंफर्म करने के लिए एक्स-रे फिल्म की जांच कराई गई जिससे इस बात की पुष्टि हुई। इसके बाद मरीज को एस एम् सी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करके आर्थोस्कोपी तकनीक द्वारा बिना चीर फाड़ के ऑपरेशन कर लिगामेंट को बनाया गया।

डॉ. खरे ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज बेहतर महसूस कर रहे हैं एवं घुटने के लपक में सुधार आ गया आर्थोस्कोपिक सर्जरी, दूरबीन के द्वारा सूक्ष्म चीरे के साथ की जाने वाली फाइन सर्जरी है जो की कंधे एवं घुटने के टूटे हुए लिगामेंट के लिए अनुभवी सर्जन के द्वारा किया जाता है एवं इसमें रिकवरी बहुत तेज होती है तथा संक्रमण का जोखिम भी नहीं होता है, इस प्रकार की सर्जरी एस एम् सी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में काफी अधिकता में किया जाता है मरीज अब स्वस्थ एवं डिस्चार्ज होकर चले गए, इस सफल सर्जरी के लिए उन्होंने डॉ सौरभ खरे एवं स्टाफ का धन्यवाद दिया है।

डॉ. खरे ने बताया कि इस प्रकार की इंजरी (चोट) आजकल सामान्य हो गयी है जो की किसी को भी हो सकती है, इससे तरह के दर्द के निवारण के लिए अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन से परामर्श लेकर आगे का इलाज करवाना चाहिए।
 


अन्य पोस्ट