कारोबार

दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला का भव्य शुभारंभ
रायपुर, 5 जनवरी। शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय रायपुर द्वारा पक्षाघात के फिजियोथेरेपी उपचार विषय पर आयोजित 02 दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विवेक चौधरी, अधिष्ठाता, पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ. संतोष सोनकर, अधीक्षक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर, डॉ. राजीव साहू, विभागाध्यक्ष न्यूरो सर्जरी, एवं डॉ. रविकांत दास, विभागाध्यक्ष अस्थिरोग पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर, की उपस्थिति में किया गया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. प्रभात रंजन, सिनियर फिजियोथेरेपिस्ट एम्स नई दिल्ली द्वारा प्रतिभागियों को पक्षाघात के विभिन्न कारणों, लक्षणों एवं उनके फिजियोथेरेपी विधा के माध्यम से उपचार की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वर्तमान जीवनशैली के चलते युवा वर्ग में पक्षाघात उपरांत शेष रह गई परेशानीयों के फिजियोथेरेपी माध्यम से उपचार के संबंध में वक्ता द्वारा संबोधन दिया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के अध्ययनरत् विद्यार्थीयों के अतिरिक्त राज्यभर में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट उपस्थित हुये।
पक्षाघात के प्राथमिक मेडिकल उपचार उपरांत शेष रह गये लक्षणों के उपचार में फिजियोथेरेपी का महत्तपूर्ण योगदान पाया गया है, जिसके माध्यम से पक्षाघात से ग्रसित व्यक्ति वापस समाज के मुख्य धारा में शामिल होने के लिये तैयार होता है।