कारोबार

नेत्रहीन बालिकाओं का ऑपरेशन करा देखभाल करेगा माहेश्वरी महिला समिति और युवा मंडल
05-Jan-2025 2:30 PM
नेत्रहीन बालिकाओं का ऑपरेशन करा देखभाल करेगा माहेश्वरी महिला समिति और युवा मंडल

रायपुर, 5 जनवरी। माहेश्वरी महिला समिति व माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति ने बताया कि  4 जनवरी को आर्शीवाद भवन ,बैरन बाजार में नेत्रहीन बालिकाओं के लिए एक चैरिटेबल इवेंट रखा गया । इस कार्निवल से जुटाई गई पूरी धनराशि नेत्रहीन बालिकाओं की आँखों के ऑपरेशन और उनकी संपूर्ण देखभाल (दवाइयों, ऑपरेशन के बाद की चिकित्सा आदि) में निवेश की जाएगी।

समिति एवं मंडल ने बताया कि इस कार्यक्रम मे नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड से बालिकाओं ने अपना हुनर दिखाया । स्पार्क -2025 का लक्ष्य इन बालिकाओं को नई रोशनी देकर उनके जीवन को नई दिशा देना हैचीफ गेस्ट अष्टविनायक रियल्टीज़ के विक्की लोहाना और बाल गोपाल अस्पताल के चेयरपर्सन अशोक भट्टर उपस्थित थे। 

समिति एवं मंडल ने बताया कि कार्यक्रम के विशेष गेस्ट के रूप में विधायक सुनील सोनी और गैस्ट आफ ऑनर के रूप में कविता  राठी भी मौजूद थी। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। बच्चों ने गेम्स खेलकर एंजॉय किया और बड़ों ने शॉपिंग का मज़ा लिया । इस कार्यक्रम में अनोपचंद तिलोकचंद,सदर बाजार द्वारा ग्रैंड तंबोला भी खिलाया गया जिसमें कई आकर्षक पुरस्कार रखे गये। 

समिति एवं मंडल ने बताया कि महिलाओं के लिए हैंपर मेकिंग कंपटीशन और बच्चों के लिए टैलेंट शो भी आयोजित किया गया था। गिफ्ट हैंपर प्रतियोगिता में पहला धारा माहेश्वरी और दूसरा आरुषि सेठ और तीसरा अवनी राठी रहीं । कार्यक्रम के जज थी प्रियंका गुप्ता आप बेड लाइट कंपनी में एक्सपर्ट टीचर है। कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
 


अन्य पोस्ट