कारोबार

सुरेश अग्रवाल मेमोरियल कप सीजन 15
04-Jan-2025 2:17 PM
सुरेश अग्रवाल मेमोरियल कप सीजन 15

 पहला मैच गोदावरी पावर विरूद्ध महेंद्र स्पंज 

रायपुर, 4 जनवरी। हीरा स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पिल्लई ने बताया कि सबसे प्रमुख सुरेश अग्रवाल मेमोरियल कप, (हीरा ग्रुप कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट) 2024.25 (सीजन- 15) का आयोजन दिनांक 4 जनवरी 2025 से राम वाटिका के सामने, वीआईपी रोड, फुन्डहर स्थित हीरा स्पोर्ट्स ग्राउंड में शुरू होने जा रहा है।

श्री पिल्लई ने बताया कि शहर के समस्त खेल प्रेमियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि लीग मैचों में कुल 32 टीमें भाग लेंगी। दिनांक 4 जनवरी 2025 को टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी के पश्चात् पहला मैच गोदावरी पावर (जीपीआईएल इकोपेल) तथा महेंद्र स्पंज के मध्य शाम 5.00 बजे खेला जाएगा। तपश्चात् इस महीने का 26 जनवरी तक निरंतर कुल 79 मैच खेले जाएंगे।

श्री पिल्लई ने बताया कि इस साल हमारा प्रयास रहेगा कि टूर्नामेंट को दिलचस्प और भव्य खेल आयोजन बनाया जाए। लीग मैच 12 ओवर का, प्री क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मैच 15 ओवर का तथा सेमीफाइनल व फाइनल मैच 20 ओवर का खेला जाना सुनिश्चित किया गया है। इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 3,00,000/- और उपविजेता टीम को 1,50,000/- का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 

श्री पिल्लई ने बताया कि साथ ही सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज को ट्रॉफी और अन्य कई पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिवस में 02 मैच खेले जाएंगे तथा शेष दिवस में 03 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में प्रमुख कॉर्पोरेट घरानों और वित्तीय संस्थानों जैसे नेकोए हीरा कॉर्पोरेटए जीपीआईएल इकोपेल, सारदा एनर्जी, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एमएसपी स्टील, निर्माण टीएमटी, कोटक महिंद्रा, बैंक ऑफ इंडिया, अदानी सीमेंट और कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थान भाग ले रहे हैं।


अन्य पोस्ट