कारोबार

सिख समाज ने खालसा स्कूल से साइबर क्राइम जागरूकता अभियान किया शुरू
04-Jan-2025 2:16 PM
सिख समाज ने खालसा स्कूल से साइबर क्राइम जागरूकता अभियान किया शुरू

रायपुर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने बताया कि सोशल मीडियाए टीवी चैनलए अखबारए बैंकोंए पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा एसएमएसए टैक्स मैसेज द्वारा लगातार सचेत किया जाता है इसके बावजूद बहुतायत में आज भी लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार होकर लाखों . करोड़ों रुपए डूबा रहे हैं। ऑनलाइन ठगी के अपराधों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता करते हुए  छत्तीसगढ़ सिख समाज ने विचार किया कि ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए जन जागरूकता अभियान को घर.घर तक पहुंचना जरूरी है श्री सिंघोत्रा ने बताया कि इसी कड़ी में खालसा स्कूल में 3 जनवरी को समाज द्वारा प्रदेश का पहला ऑनलाइन ठगी से बचने साइबर क्राइम जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस का पूर्ण सहयोग रहाए साइबर क्राइम एक्सपर्ट महेंद्र सिंह राजपूत ने भी साइबर क्राइम से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज की तरफ से समाज की महिला एडवोकेट कुमारी सेजल मक्कड़ ने खालसा स्कूल के छात्र.छात्राओं को मोबाइल के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम की जानकारी देकर उनसे बचने के उपाय बताएं श्री सिंघोत्रा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम के माध्यम से किस.किस प्रकार से ठगी की जाती है उसके बारे में जानकारी दी और छात्र.छात्राओं से आग्रह किया।


अन्य पोस्ट