कारोबार

एचएनएलयू और टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी के बीच शैक्षणिक सहयोग एमओयू हस्ताक्षरित
04-Jan-2025 2:15 PM
एचएनएलयू और टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी के बीच शैक्षणिक सहयोग एमओयू हस्ताक्षरित

रायपुर, 4 जनवरी। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने बताया कि जो भारत में लीगल एजुकेशन के प्रमुख संस्थानों में से एक है, ने हाल ही में टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग दोनों संस्थानों के बीच एक व्यापक अकादमिक साझेदारी की शुरुआत है, जिसका उद्देश्य फैकल्टी और छात्र आदान-प्रदान, संयुक्त शोध पहलों तथा नवीन अकादमिक कार्यक्रमों के विकास को बढ़ावा देना है।

यूनिवर्सिटी ने बताया किएचएनएलयू की स्थापना 2003 में भारत के विख्यात न्यायविद् जस्टिस मोहम्मद हिदायतुल्लाह के नाम पर की गई थी। वे भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तथा देश के निर्वाचित उपराष्ट्रपति भी रहे। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 70 एकड़ के विस्तृत परिसर में स्थित एचएनएलयू में अत्याधुनिक शैक्षणिक और आवासीय सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

यूनिवर्सिटी ने बताया किएचएनएलयू का आर-हैस पहल 25 रिसर्च सेंटर्स के माध्यम से संचालित होती है, जहाँ लेक्स ऑस्मोज़, सुई जेनेरिस, एचएएआई और एचएनएलयू प्रेस जैसे अग्रणी प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में एचएनएलयू के कुलपति और कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के अध्यक्ष, प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन, विश्वविद्यालय का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप 2022 में एचईएक्सा की स्थापना हुई, जो अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ शैक्षणिक आदान-प्रदान में सक्रिय है। 

यूनिवर्सिटी ने बताया किइसके अतिरिक्त, 2025 में शुरू होने वाला एच-विसा अंतरराष्ट्रीय विद्वानों को शिक्षण व शोध के लिए एचएनएलयू में आमंत्रित करेगा।  टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी के बारे में-1876 में टेक्सास के पहले सार्वजनिक उच्च शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी वैश्विक स्तर पर अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है। गैल्वेस्टन, टेक्सास और दोहा, क़तर में अपने परिसरों के साथ, यह विश्वविद्यालय कई स्नातक, परास्नातक और डॉक्टोरल डिग्री कार्यक्रम प्रदान करता है।प्रो. वी.सी. विवेकानंदन ने इस साझेदारी पर उत्साह व्यक्त किया।
 


अन्य पोस्ट