कारोबार

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय से डॉ. वैशाली को शिक्षा विषय पीएचडी
03-Jan-2025 1:52 PM
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय से डॉ. वैशाली को शिक्षा विषय पीएचडी

रायपुर, 3 जनवरी। डॉ. वैशाली प्रकाश गवारले ने बताया कि उन्हें श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय धनेली रायपुर द्वारा को शिक्षा विषय में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। उनका शोध का विषय रायपुर एंव दुर्ग सम्भाग के पूर्व बाल श्रमिकों की शैक्षिक, आर्थिक व पारिवारिक समस्यायों पर एक अध्ययन था। उन्होने शोधकार्य निर्देशक डॉ. ईश्वर प्रसाद यदु और सहायक निर्देश्क डॉ. उत्तम कुमार पांडा विभागाध्यक्ष विधि एंव समाजशास्त्र विभाग हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में पूर्ण किया हैं। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर, सास, पति, और दोनों बच्चों को दिया है।
 


अन्य पोस्ट