कारोबार
इंटर क्लब टेनिस टूर्नामेंट फाइनल में दिखा दम-खम
02-Jan-2025 12:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 जनवरी। यूनियन क्लब और अर्जुन टेनिस क्लास द्वारा आयोजित इंटर क्लब टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले आज यूनियन क्लब मे खेले गए। इसमें बॉयज़ अंडर-14, पुरुष वर्ग और गल्स अंडर-16 के मुकाबले हुए गल्स अंडर-16 मे रीत बेंगानी ने आराध्य पांडे को 6-1, 6-2 से हराया, बॉयज़ अंडर-14 मे विहार शरण भाटिया ने एकलव्य सिंह राजपुत को 3-6, 6-1, 10-7 से हराया, पुरुष के एकल मे वरुण तिवारी ने उत्कर्ष मिश्रा को 6-2, 6-3 से हराया। टूर्नामेंट के समापन पे यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने विजेताओं को ट्राफी देकर समानित किये।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे