कारोबार
स्वरोजगार के लिए दिव्यांग की चरामेति फाउंडेशन ने करी मदद
02-Jan-2025 12:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 जनवरी। दुर्घटना के कारण दिव्यांग हुए रामभरोसा निर्मलकर को नववर्ष के पहले ही दिन चरामेती फाउंडेशन ने नमकीन, पानी आदि के पाउच देकर स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। संस्था के राजेंद्र ओझा ने बताया की रामभरोसा जी की पत्नी भी दिव्यांग है एवं उनके बच्चे पूर्व माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। रामभरोसा ने चरामेति फाउंडेशन के प्रति न केवल आभार व्यक्त किया अपितु इस लघु व्यवसाय को निरंतर जारी रखने की भी बात कही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे