कारोबार

19वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा में छग को कांस्य
02-Jan-2025 12:53 PM
19वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा में छग को कांस्य

रायपुर, 2 जनवरी। छत्तीसगढ़ साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव प्रमोद ठाकुर ने बताया कि 19 वी जुनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चेम्पियनशिप चंडीगढ़ में दिनांक 28.12.24 से 31.12.24 तक आयोजित था जिसमें 16 राज्यों की टीम भाग ली छत्तीसगढ़ प्रदेश की बालिका टीम कांस्य पदक प्राप्त कीया छत्तीसगढ़ प्रदेश की बालिका टीम ने अपने पहले मैच में मध्यप्रदेश को दो शून्य से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की जहां छत्तीसगढ़ की टीम का मुकाबला गुजरात से हुआ यहां भी छत्तीसगढ़ बालिका टीम ने गुजरात को टाइ ब्रेक में परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश की।

श्री ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ बालिका टीम चंडीगढ़ से दो एक से परास्त हो गयी इस तरह से छत्तीसगढ़ बालिका टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा छत्तीसगढ़ बालिका टीम में पुर्णिमा फरिकार चंचल सारथी यामिनी निषाद रिया सोनकर बरखा रानी गौड़ आंचल बारेकर खुशबू बारेकर विघा साहू थी टीम की प्रशिक्षक रीमा थी मैनेजर दिलिप विश्वकर्मा थे टीम की जीत पर छत्तीसगढ़ साफटटेनिस एसोसिएशन के महासचिव श्री प्रमोद ठाकुर और अध्यक्ष श्री अनिल पुसदकर ने बधाई।


अन्य पोस्ट