कारोबार

धमतरी, 2 जनवरी। सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गाँधी ने बताया कि 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भव्य एवं दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 22 जनवरी 2025 को एक वर्ष पूर्ण होने की दिव्य स्मृति को चिरस्थाई बनाने की दृष्टिकोण से राम कुंजी की 30 हजार रामलेखन पुस्तिका जिसमें प्रत्येक पुस्तिका में 32 पन्ने है एक पुस्तिका में 15,391 बार राम नाम लिखा जा सकता है।
श्री गांधी ने बताया कि इसका वितरण किए जाने का विमोचन कथावाचक श्री रमेश भाई ओझा के करकमलों से किया गया। जमनादास मगनलाल मिरानी परिवार मिरानी ग्रुप द्वारा रायपुर के जैनम पैलेस में दिनांक 02-01-2025 से विराट भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रख्यात कथावाचक रमेश भाई ओझा धर्म प्रेमियों को प्रभु कृष्ण की गौरव गाथा व्यास पीठ से श्रवण करायेंगे।
श्री गांधी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद विमानतल पर रमेश ओझा का आगमन हुआ सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी एवं शशिकांत मिरानी, किशन मिरानी अध्यक्ष लोहाना महाजन समाज परिवार ने उनका स्वागत सम्मान करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। रामलेखन पुस्तिका विमोचन के अवसर पर शशिकांत मिरानी, किशन मिरानी अध्यक्ष लोहाना महाजन समाज एवं अन्य मौजूद थे।