कारोबार

रायपुर, 25 दिसंबर। रायपुर के जनसंगठनों के संयुक्त मंच ने बताया कि शान्ति, साहित्य-कला, नाट्य, संस्कृति, वकीलों तथा मजदूरों- कर्मचारियों तथा समाज के विभिन्न तबकों के द्वारा 26 दिसम्बर को देश के जानेमाने लेखक-वक्ता तथा सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ सोसाईटी एंड सेक्युलरिज्म की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर राम पुनियानी का सम्मान समारोह वृन्दावन सभागार, सिविल लाईन्स, रायपुर में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है।
सत्यनारायण शर्मा, भूतपूर्व मंत्री मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ शासन तथा वरिष्ठ जननेता कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय शान्ति एवं एकजुटता संगठन, छत्तीसगढ़ राज्य के महासचिव अरुण कान्त शुक्ला करेंगे। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर राम पुनियानी साम्प्रदायिक सद्भाव की विरासत और देश की वर्तमान परिस्थिति विषय पर व्याख्यान भी देंगे।