कारोबार

भाप्रसं रायपुर में एमबीए 2025-27 बैच स्वतंत्र प्रवेश, कैप 2025 से हुआ अलग
25-Dec-2024 1:41 PM
भाप्रसं रायपुर में एमबीए 2025-27 बैच स्वतंत्र प्रवेश, कैप 2025 से हुआ अलग

रायपुर, 25 दिसंबर। भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ने बताया कि जो बिल्डिंग बिजने ओनर्स के लिए जाना जाता है, ने आगामी सत्र के लिए अपने प्रतिष्ठित 2-वर्षीय एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश स्वतंत्र चयन प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित करने की घोषणा की है। भा.प्र.सं. रायपुर, कॉमन एडमिशन प्रोसेस (सीएपी) 2025 का हिस्सा नहीं होगा और उम्मीदवारों का चयन उनके कैट स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर करेगा। यह कदम संस्थान के मिशन और उद्देश्यों के अनुरूप अधिक व्यक्तिगत और उद्देश्यपूर्ण चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।  

आईआईएम ने बताया कि इस रणनीतिक बदलाव के साथ, भा.प्र.सं. रायपुर का उद्देश्य आवेदकों को एक सुव्यवस्थित और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करना है, जो प्रबंधन शिक्षा में नवाचार और अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। प्रोफाइल शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। एडमिशन इंटरव्यू भारत के आठ शहरों - मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, नई दिल्ली, गुवाहाटी और रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू का संभावित समय 10 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक है। इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, और अन्य विवरण भा.प्र.सं. रायपुर के आधिकारिक एडमिशन पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।  

आईआईएम ने बताया कि पिछले वर्षों में, इस अग्रणी प्रबंधन संस्थान ने प्रभावशाली लैंगिक विविधता अनुपात हासिल किया है। 2022-24 बैच के लिए, उच्चतम पैकेज ?42.29 लाख प्रति वर्ष और औसत पैकेज ?18.15 लाख प्रति वर्ष था। अपनी समृद्ध विरासत और सशक्त उद्योग संबंधों के साथ, संस्थान ने पिछले शैक्षणिक सत्र की प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान 116 कंपनियों को आकर्षित किया, जिसमें 38 नई कंपनियां शामिल थीं। इसके अलावा, संस्थान ने इंजीनियरिंग, विज्ञान, वाणिज्य, कला, चिकित्सा, कानून, होटल प्रबंधन आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों का स्वागत करते हुए अकादमिक विविधता को निरंतर प्रदर्शित किया है।
 


अन्य पोस्ट