कारोबार

सांसद बृजमोहन ने किया फन वल्र्ड डिज्नीलैंड मनोरंजन मेला का उद्घाटन, देशी-विदेशी झूले
25-Dec-2024 1:37 PM
सांसद बृजमोहन ने किया फन वल्र्ड डिज्नीलैंड मनोरंजन मेला का उद्घाटन, देशी-विदेशी झूले

रायपुर, 25 दिसंबर। फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला के संचालक तमन्ना हुसैन ने बताया कि काली मंदिर के सामने, आकाशवाणी के पास स्थित गॉस मेमोरियल ग्राउंड में फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला का बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर सांसद) के कर कमलों द्वारा उद्घाटन संपन्न हुआ. इस अवसर पर एजाज ढेबर (महापौर, नगर पालिक निगम, रायपुर) एवं शिवरतन शर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष) उपस्थित थे. आयोजन दुबई कार्निवल की थीम पर बेस्ड है, जिसमे लन्दन ब्रिज के अलावा जानी मानी विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों को दर्शाया गया है. देसी-विदेशी झूलों के साथ ही नए रंग में यह मनोरंजन मेला राजधानीवासियों की सेवा में हाजिऱ है। 

श्री हुसैन ने बताया कि  उपरोक्त आइटम्स के अलावा अनेक राज्यों के शिल्पकारों की आकर्षक रेंज की सैकड़ों वस्तुएं मेले की शोभा बढ़ाएगी, जिसमें घर सजाने के लिए एक से बढक़र एक सामान जैसे - शो पीस, फर्निचर, होम एप्लायंसेस और टेराकोटा के एक से बढक़र एक आईटम उपलब्ध है. बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने आगे बताया कि वे विगत दो दशकों से अधिक समय से फन वर्ल्ड फेयर के नाम से इस मेले का आयोजन करते आ रहे हैं. इस बार यह मेला नए कलेवर  के साथ प्रारम्भ हो रहा है. इसमें बच्चों के फन ज़ोन का विशेष ध्यान रखा गया है. इस आयोजन में प्रदेश सहित देश भर के बुनकरों के हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर व एसेसरीज की विशाल श्रृंखला किफायती दरों में उपलब्ध हैं। 

श्री हुसैन ने बताया कि एक्सपो में इनके कई स्टाल लगे हुए है जिसमे मुख्य आकर्षण के रूप में कश्मीरी साड़ी, कोलकाता साड़ी, कोसा सिल्क, बम्बू सिल्क, बनारसी सिल्क, भागलपुरी लिनेन साड़ी, चंदेरी सिल्क, लखनवी चिकन, डेनिम कुर्ती, बाटिक प्रिंट, जयपुरी वन पीस, पंजाबी फुलकारी, खादी शर्ट, मोदी जैकेट, अफगानी सुट, झांसी बेडशीट, केकडा बेडशीट, जयपुरी बेडशीट, फैंसी ज्वेलरी, स्टोन ज्वेलरी, राजस्थानी एंटीक ज्वेलरी, फिरोजाबाद के कलरफुल बैंगल्स ही नहीं बल्कि कपड़ों में टी-शर्ट, लोअर, वूलन लेडिज जैकेट व फुटवियर में पटियाला जूती, राजस्थानी जूती, बॉम्बे सैंडल तथा हैण्डलूम में बेहतरीन कार्पेट, वुडन पेंटिंग, सारंगपुरी फर्नीचर, बेड व सोफा कवर, राजस्थानी बैग, पश्मिना शॉल, कश्मीरी कुर्ती के अलावा कॉस्मेटिक, होम एप्लायंसेस की विशाल रेंज रखी गई है.

श्री हुसैन ने बताया कि फन वर्ल्ड मेला रायपुर की जनता को काफी पसंद आता है. क्रिसमस व शीतकालीन की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार के झूले बच्चों और युवाओं के लिए हैं।


अन्य पोस्ट