कारोबार

स्वास्थ्य, पढ़ाई, व्यापार, नौकरी संग नि:शुल्क कानूनी हेल्प करेगा छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज
24-Dec-2024 1:48 PM
स्वास्थ्य, पढ़ाई, व्यापार, नौकरी संग नि:शुल्क कानूनी हेल्प करेगा छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज

रायपुर, 24 दिसबंर। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज की एक आवश्यक बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में सिक्ख समाज के सभी जरूरतमंद युवक -यूतियों, बच्चों - बुजुर्गों सहित जरूरतमंद परिवारों को जिन्हें जिस तरह की भी सहायता की आवश्यकता है वह छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज से संपर्क करें । 

श्री सिंघोत्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज जरूरतमंद सभी सिक्खों की आवश्यकताओं जरूरतों को पूरा करेगा, उन्हें पग - पग पर हर तरह की मदद करेगा, समाज के युवक - युवतियों सहित परिवारों को स्वास्थ्य, पढ़ाई, व्यापार, नौकरी के साथ-साथ कानूनी हेल्प भी करेगा। बच्चों को सिक्ख इतिहास, गुरुओं के बलिदान की भी जानकारी देकर देश धर्म सहित देश प्रेम के प्रति जागरूक करेगा। 

श्री सिंघोत्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने प्रदेश के सभी जरूरतमंद परिवारों से आग्रह किया है कि उनके दुख परेशानियों और बच्चों के भविष्य के लिए समाज हमेशा तत्पर रहेगा, किसी भी परेशानी, आवश्यकता के लिए जरूरतमंद 9301094242 - Email : sukhbir~ywyw@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। साइबर क्राइम पर नियंत्रण पाने व सडक़ पर यातायात नियमों का पालन करने राजधानी के सभी स्कूलों में लगाए जाएंगे कैंप।

श्री सिंघोत्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा साइबर क्राइम पर नियंत्रण पाने व सडक़ पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए राजधानी के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाने, मोबाइल के सुरक्षित उपयोग की जानकारी देकर जागरूक करने कैंप लगाए जाएंगे।
 


अन्य पोस्ट