कारोबार

विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन-ज्ञान गंगा एजुकेशनल
22-Dec-2024 2:47 PM
विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन-ज्ञान गंगा एजुकेशनल

रायपुर, 22 दिसंबर। ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडेमी ने बताया कि छात्र जीवन को संस्कारित करने हेतु जितनी भी विधायें हैं उनमें खेल सर्वोत्तम विधा है। खेलों से न केवल शारीरिक सुदृढ़ता आती है अपितु निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है। आपसी सद्भाव, भाईचारा और टीम भावना का विकास भी खेलों के माध्यम होता है। ‘‘तन स्वस्थ्य तो मन स्वस्थ्य’’ भी तभी चरितार्थ होगा जब छात्र जीवन में खेलों की  प्रति जोश और जज्बा पैदा किया जाये। 

एकेडेमी ने बताया कि विद्यालय जहां अध्ययन के प्रति सजग है वहीं छात्रों के सर्वागीण विकास हेतु गीत, संगीत चित्रकारी तथा खेलो की उत्तम व्यवस्था भी यहां निहित है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर खेल प्रतिभा को निखारने के लिये ज्ञान गंगा खेल प्रांगण में 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस खेल उत्सव का रंगारंग समापन डॉक्टर राजीव चौधरी जी, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग (रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर) के मुख्य आतिथ्य तथा शाला की अध्यक्षा श्रीमती मंजू शांडिल्य जी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 

एकेडेमी ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथिदेवोभव की परम्परा का पालन करते मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति हुई जिसमें स्वागत नृत्य, राउत नृत्य तथा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति नेे सभी का मन मोह लिया। 

एकेडेमी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद खेल उत्सव के मुख्य आकर्षण 6वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा 100 मीटर स्प्रिंट, कक्षा 11वीं तथा 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा रिले रेस का आयोजन किया गया जिसकी प्रशंसा उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से की। अन्तिम कड़ी में विजेता खिलाडियों को माननीय अतिथि महोदय ने ट्राफी तथा मेडल भेंटकर पुरस्कृत किया। इसमे बेस्ट हाउस विजेता (महानदी हाउस) का खिताब भी दिया गया।
 


अन्य पोस्ट