कारोबार

रायपुर, 20 दिसंबर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त डॉ. सुदर्शन एस. भालाधरे ने बताया कि दिनांक 16-17,दिसम्बर 2024 को सिब्बल पैलेस, सेरीखेड़ी, जी.ई.रोड, रायपुर के मैदान में आयोजित दो दिवसीय‘आंचलिक कबड्डी प्रतियोगिता (मध्य क्षेत्र) 2024’के दूसरे दिन में आज, दिनांक 17.12.2024 को हरियाणा की टीम ने राजस्?थानकी टीम को 63-18 के स्कोर के भारी अंतर से हराया । आज खेला गया मैच अत्?यंत रोमांचक रहा।
डॉ. भालाधरे ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नामदेव साहू, सदस्य ‘छत्तीसगढ़ राज्य कबड्डी फेडरेशन’ एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री कृपाराम साहू, सदस्य ‘छत्तीसगढ़ राज्य कबड्डी फेडरेशन’ उपस्थित थे । कार्यालय के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-द्य,श्री अभिषेक कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि खेल को खेल भावना के साथ ही खेला जाना चाहिए एवं सभी खिलाडिय़ों, अतिथियों के साथ ही प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सम्बद्ध समस्त व्यक्तियों को धन्यवाद दिया।
डॉ. भालाधरे ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा समस्?त खिलाडिय़ों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।